ताज़ा ख़बर



ऋषिकेश,16 जून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में मंगलवार को चार लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि इनमें गली नंबर-11, बीस बीघा बापूग्राम ऋषिकेश निवासी एक 26 वर्षीया युवती जो कि 15 जून को एम्स की ओपीडी में आई थी। यह युवती इससे दो दिन पूर्व यानि 13 जून को दिल्ली से ऋषिकेश पहुंची थी व इसके बाद से होम क्वारंटाइन थी। इनका बीते सोमवार को सेंपल लिया गया, जो कि मंगलवार को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार यह पेशेंट एसिम्टमेटिक( जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते) है। एक अन्य पेशेंट दिल्ली निवासी 12 वर्षीय किशोर जो कि बीते सोमवार को एम्स ओपीडी में आया था, यह किशोर बीती 10 जून को दिल्ली से ऋषिकेश स्थित आवास विकास कॉलोनी बैराज रोड आया था और 15 जून से सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन है। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई है। गौरतलब है कि इससे पूर्व किशोर की मां व पिता कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं और एम्स ऋषिकेश कोविड वार्ड में भर्ती हैं। चिकित्सकों के अनुसार यह किशोर भी एसिम्टमेटिक पेशेंट है। एक अन्य मामला कोटद्वार निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति का है, जो कि एम्स में उपचाराधीन है व वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड (आईपीडी) में भर्ती है। स्वास्थ्य खराब होने पर सोमवार को एम्स में उनका कोविड सेंपल लिया गया था, जो कि मंगलवार को पॉजिटिव आया है, इन्हें आइसोलेशन वार्ड से कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। एक अन्य मामला हीरा कॉलोनी सिकंदराबाद बुलंदशहर , उत्तरप्रदेश निवासी 48 वर्षीया महिला का है जो कि बीती 7 जून को बुलंदशहर से ऋषिकेश आई थी। इनका एम्स स्थित स्पेशल ब्रेस्ट कैंसर क्लिनिक में उपचार चल रहा है। महिला सोमवार को एम्स में फॉलोअप के लिए आई थी, जहां स्क्रीनिंग ओपीडी में उनका कोविड सेंपल लिया गया था, जो कि मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया है। यह महिला इस समय बुलंदशहर स्थित अपने घर में है। उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों के बाबत अग्रिम कार्रवाई के लिए स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

ऋषिकेश 16 जून। गुमानीवाला ,रूसा फॉर्म में आज शहीद राइफलमैन विकास गुरुंग की द्वितीय पुण्यतिथि पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद को  श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर  ने विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  राइफलमैन विकास गुरुंग जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आज के ही दिन दो साल पहले पाकिस्तान के सीजफायर वायलेशन में शहीद हो गए थे।उन्होंने कहा कि उनका बलिदान कभी भी नहीं भुलाया जा सकता,शहीद ने दुश्मनों से लड़ते हुए अदम्य साहस और बलिदान का परिचय दिया था।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई ऐसे एतिहासिक कार्य हुए हैं जिससे हमारे शहीदों को   सम्मान मिला है। अग्रवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में पांचवा धाम सैन्य धाम बनाया है।इस दौरान क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहीद विकास गुरुंग के स्मारक पर  पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर शहीद विकास गुरुंग के पिता रमेश गुरुंग, शहीद हमीर पोखरियाल के पिता जयेंद्र पोखरियाल, शहीद प्रदीप रावत के पिता कुँवर सिंह रावत, नगर निगम पार्षद विपिन पंत, अनीता प्रधान, राजेश व्यास, रणजीत थापा, प्रिया ढकाल, रविंद्र रमोला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ऋषिकेश,15 जून। सारे विश्व से कलाकारों ने अपनी कलाकारी के जरिये समुद्र बचाओ का संदेश दिया तीर्थनगरी के प्रसिद्ध चित्रकार राजेश चंद्र व उनके 2 बाल कलाकार शिवांश व मानव थापा की पेंटिंग को इस प्रदर्शनी में प्रकाशित किया गया है  उत्तराखंड के इन  3 कलाकारों ने प्रदर्शनी में भारत का प्रतिनिधित्व किया है राजेश 24 शिवांश 11 और मानव महज 7 वर्ष के हैं । कुछ दिन पहले ही राजेश के 4 स्टूडेंट्स शिवांश , हर्षिता, अन्वेषा व मानव की सेव ओसन पेंटिंग्स को  केंद्र सरकार के जल संरक्षण अभियान नमामि गंगे व जल शक्ति मंत्रालय ने सराहा था व उंन्हे सोशल मीडया पर प्रकाशित किया था। और उसके बाद ही यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसन डे के पोर्टल पर इनकी पेंटिंग्स प्रकाशित हो गयी है  । राजेश की पेंटिंग "कुड़े का रंगीन पिंजरा" शिवांश की पेंटिंग" प्लास्टिक जानलेवा है" और मानव की पेंटिंग "समुन्द्र को साफ रखो" को ऑर्गनिसजेशन ने सोशल मीडिया अकॉन्ट्स व अपने ऑफिशीयल प्रोटल में प्रकशित किआ है  जहाँ तीनो ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से प्लास्टिक  से होने वाले  नुकसान  के और प्रकाश डाला है वहीं राजेश ने अपनी पेंटिंग के विवरण में यह भी दर्शाया है कि कैसे भारत मे केले के पत्ते में खाना खाने के रिवाज़ से हम प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट्स से होने वाले कुड़े को खत्म कर सकते है। राजेश ने यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसन डे ऑर्गनिसजेशन , नमामि गंगे , व जल शक्ति मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने  जलीय जीवन की जागरूकता के लिए सारे विश्व को एक मौका दिया , शिवांश , हर्षिता ,अन्वेषा व मानव की बनाई पेंटिंग्स को नमामि गंगे ने अपनी एक शार्ट वीडयो फ़िल्म में भी प्रकाशित कर लोगो से जल संरक्षण की अपील करी है।
देहरादून,15 जून। उत्तराखंड सरकार को कृषि मंत्री  सुबोध उनियाल ने 15 वीं शताब्दी 2020 को एक आभासी बैठक में प्र - नेई पोर्टल का शुभारंभ किया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल थे , रेखली श्री नंद बहुगुणा फाउंडेशन के ट्रस्टी , सुधीर बहुगुणा , इनर व्हील 301 ( नई दिल्ली ) के जिला अध्यक्ष , मधु नागपाल और इनर व्हील वसंत कुंज ( नई दिल्ली , गार्गी बहुगुणा ) के अध्यक्षा

पोर्टल RSNE फाउंडेशन द्वारा एक पहल है  जो उत्तराखंड में छोटे और सीमांत किसानों की बेटियों की व्यावसायिक शिक्षा का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है । यह रिसाइकल योग्य कचरा ( विशेष रूप से ई - कचरा ) एकत्र करने कचरे के लिए धन प्राप्त करने और आगे इन लड़कियों के लिए फीस और शिक्षा संबंधी खर्चों को प्रदान करने के लिए इसका उपयोग करने की प्रक्रिया द्वारा किया जाता है । दानदाता , लाभार्थी , विक्रेता और सरकारी संगठन वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से सदस्य बनकर पहल में शामिल हो सकते हैं । कृषि मंत्री ने आरएसएनबी फाउंडेशन और इनर व्हील क्लब के प्रयासों की बधाई और सराहना की । आरएसएनबी फाउंडेशन ट्रस्टी , सुधीर बहुगुणा ने बताया कि कम से कम 20 असाधारण चमकदार लड़कियों को केवल सरकारी कॉलेजों से उनकी व्यावसायिक शिक्षा के लिए समर्थन दिया जाएगा , और बाद में सैकड़ों लड़कियों का समर्थन किया जाएगा जो अब से 2-3 साल पहले हैं । इनर व्हील सबसे बड़ी महिला सामाजिक संगठन है , जो 100 से अधिक देशों में काम कर रही है । इनर व्हील दिल्ली ( जिला 301 ) आरएसएनबी फाउंडेशन की पहल का समर्थन करने के लिए उत्तराखंड के कृषि मंत्रालय के साथ एक संयुक्त हस्ताक्षरकर्ता है । कृषि मंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उनके मंत्रालय द्वारा की गई प्रमुख पहल , और पिछले 2 वर्षों से भारत सरकार से किसानों की बेटियों की शिक्षा के लिए बनाई गई धनराशि पर भी प्रकाश डाला । ट्रस्टी सुधीर बहुगुणा का जन्म साबली , टिहरी गढ़वाल में हुआ था और अब यह दिल्ली में स्थित है ।

लड़कियां इस योजना के तहत www.pra-nee.org वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।
टिहरी। चंबा ब्लॉक के काणीगाड़ गांव में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। वहीं सड़क सुविधा से महरूम लोगों ने अब खुद मार्ग बनाने का बीड़ा उठाया है। ग्रामीणों की इस पहल की चैतरफा तारीफ हो रही है। वहीं ग्रामीण अपने इस काम से सरकार को आइना भी दिखाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के दुरुस्त क्षेत्र ग्राम पंचायत बनाली के काणीगाड़ गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिसे देखते हुए इनदिनों यहां के ग्रामीण गांव में चंदा इकट्ठा कर श्रमदान से सड़क बना रहे हैं। अभी तक उनके द्वारा डेढ़ किलोमीटर सड़क बनाई गई है। ग्रामीणों के द्वारा 2 किलोमीटर और सड़क बनाई जानी है। ग्रामीणों का कहना है कि वह 30 वर्षों से सड़क की मांग करते आए हैं, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है। सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए उन्हें 5 किलोमीटर पैदल चल नागणी आना पड़ता है। वहीं, सड़क सुविधा न होने से गांव में पलायन भी हो चुका है। उनका कहना है कि पहले गांव में 32 परिवार निवास करते थे, लेकिन वर्तमान में गांव में मात्र 17 परिवार ही निवास करते हैं। ग्रामीण पूरन सिंह का कहना है कि उनका क्षेत्र विकास से कोसों दूर है, यहां पर किसी का भी ध्यान नहीं है। चुनाव के समय यहां पर नेता आते हैं लेकिन जीतने के बाद दोबारा नजर नहीं आते है। उन्होंने कहा कि गांव के साथ शासन-प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रहा है। गांव में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, लेकिन समस्याओं का निस्तारण करने वाला कोई नहीं है. जिसके चलते अब ग्रामीणों द्वारा खुद सड़क बनाई जा रही है।
ऋषिकेष,15 जून। टिहरी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीजों को प्रशासन ने टिहरी स्थित सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज के केयर वार्ड में भर्ती कराया है। महाराष्ट्र से लौटे तीन प्रवासियों की सोमवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। मुनिकीरेती में इनके सैंपल 31 मई को लिए गए थे। टिहरी जिले में यह आंकड़ा महाराष्ट्र से लौटे प्रवासियों की वजह से बढ़ता जा रहा है। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साप्रभारी डा. जगदीश जोशी ने बताया की प्रवासियों के सैंपल दून अस्पताल में भेजे गए थे। सोमवार को इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बताया कि ये सभी लोग मुनिकीरेती क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटरों में रूके हुए हैं। अब तीनों को टिहरी स्थित सुरसिंगधार के नर्सिंग कॉलेज में बने केयर वार्ड में भेजा गया है।
देहरादून। मोदी सरकार 2.0 का 1 साल पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री लगातार देश के तमाम राज्यों में वर्चुअल रैली के माध्यम से लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गृह मंत्री कहकर संबोधित किया। मामला यहीं तक नहीं रुका बल्कि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत अपनी इस भूल को सुधारने के बजाए दोबारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गृह मंत्री बोल बैठे। बंशीधर भगत ने राजनाथ सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि राजनाथ मोदी सरकार में दो बार गृह मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने बहुत अच्छा काम किया है। लिहाजा आज ये ना सिर्फ उत्तराखंड के गढ़वाल को संबोधित कर रहे हैं, बल्कि पूरे उत्तराखंड को संबोधित कर रहे हैं। संबोधन के दौरान बंशीधर भगत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गृह मंत्री बोलते रहे. यानी साफ जाहिर है कि उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष को यह इल्म नहीं है कि केंद्रीय गृह मंत्री कौन है और रक्षा मंत्री कौन है। गौर हो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली को सुनने के लिए देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था।