ऋषिकेश,30 मई। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा में ऋषिकेश के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के दो छात्रों ने वरीयता सूची में टॉप फाइव में स्थान बना कर ऋषिकेश का नाम रोशन किया है। खास बात यह है कि दोनों छात्र चचेरे भाई हैं। ऋषिकेश
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के छात्र अर्पित बड़थ्वाल ने हाई स्कूल परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी विद्यालय के छात्र सौरभ बड़थ्वाल ने 98% अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के कुल छह छात्रों ने वरीयता सूची में अपना स्थान बनाया है। अर्पित बड़थ्वाल के पिता सुभाष चंद्र बड़थ्वाल लोक निर्माण विभाग में प्रधान सहायक के पद पर तैनात हैं। जबकि वरीयता सूची में चौथा स्थान पाने वाले सौरव बड़थ्वाल के पिता अनुसूया प्रसाद बड़थ्वाल एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स ऑफिसर हैं। यह दोनों छात्र साधारण परिवार से हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को दिया है। दोनों टॉपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ की राष्ट्रवादी कार्यशैली से बेहद प्रभावित है। दोनों का कहना था, कि इन नेताओं की राष्ट्रवादी सोच और विकास परख सोच उन्हें प्रभावित करती है। वरीयता सूची में दूसरा स्थान पाने वाले अर्पित बड़थ्वाल आगे चलकर शिक्षक बनना चाहते हैं। जबकि सौरव बड़थ्वाल का कहना है कि उन्होंने अभी अपना लक्ष्य तय नहीं किया है। दोनों होनहार पढ़ाई के लिए प्रतिदिन 2 से 4 घंटे का समय देते हैं। उनका कहना है कि सफलता के लिए लग्न व कठिन परिश्रम जरूरी है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि विद्यालय के 9 छात्रों ने प्रदेश की वरीयता सूची में टॉप 25 में स्थान पाया है। इसमें हाई स्कूल के 4 छात्रों ने तथा इंटर में 5 छात्र भी  शामिल है ।

Post A Comment: